Xiaomi TV EA Pro Smart TV 55 65 and 75 Inch creating Buzz in India

 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच डिस्प्ले से लैस Xiaomi TV ES Pro लॉन्च official website of xiaomi india के अनुसार  Xiaomi ने चीन में Xiaomi TV EA Pro स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्ट टीवी तीन स्क्रीन साइज में आता है, जिसमें 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच की अलग अलग साइज़ होगी कीमत की बात करे तो  Mi TV EA Pro सीरीज चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और Xiaomi TV EA Pro के बेस मॉडल की कीमत ¥1,999 युआन है  यानी कि भारतीय रुपियो के हिसाब से करीब 23,096 रुपये है।

 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Xiaomi TV EA Pro में 4K डिस्प्ले, बेहतर ब्राइटनेस और क्लैरिटी के साथ 4K HDR स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करते हैं। नए टीवी में शाओमी की बिल्ट-इन इमेज क्वालिटी एडजस्टमेंट टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा MEMC मोशन कंपसेशन और एक पावरफुल कलर डिस्प्ले दी गई है।

Xiaomi TV EA Pro सीरीज में 95 प्रतिशत और 96 प्रतिशत के बीच स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ एक फुल-स्क्रीन डिजाइन दिया गया है। मॉडल्स का स्ट्रक्चर यूनिबॉडी मैटल का इस्तेमाल करके एक इंटीग्रेटेड मोल्डिंग प्रोसेस से बनता है। नए शाओमी टीवी के लिए कनेक्टिविटी के लिए  ऑप्शन में HDMI, USB, AV, Antenna और नेटवर्क केबल ऑप्शन जेसे कई ऑप्शन दिए गए है |

साउंड सिस्टम की बात की जाए तो Xiaomi TV EA Pro सीरीज में बिल्ट-इन स्टीरियो बैलेंस्ड और इंटेलिजेंट साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करके DTS साउंड डिकोडिंग को सपोर्ट करता है। Xiaomi TV EA Pro सीरीज में हाई-फ्रीक्वेंसी स्क्रीन एक्टिविटी और डेली मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी में MediaTek MT9638 प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्ट टीवी MIUI TV 3.0 पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दिया गया है |XIAOMI स्मार्ट टीवी ग्लोबल लेवल पर कब तक मिलेंगे इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है 

Leave a Comment