whatsapp latest features of whatdsapp app on android

 whatsapp latest features of whatdsapp app on android

whatsapp लेटेस्ट फीचर और मोबाइल में ली हुई परमिशन  : प्ले स्टोर पर whatsapp की एंड्राइड एप्प के whats new के अनुसार वॉट्सऐप अपने ऐप में लगातार नए नए अपडेट और फीचर्स लाता रहता है , रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा हैजो यूज़र्स को एक ही अकाउंट से अलगअलग फोन, या फोन और टैबलेट पर बात करने की अनुमति देगा.

स्क्रीन आपके मेन फोन के साथ एक कोड स्कैन करके उस डिवाइस को रजिस्टर करने के निर्देश देगी जिसका आप साथीके रूप में इस्तेमाल करेंगे. इस फीचर को लेके वॉट्सऐप द्वारा हाल ही में एंड्रॉयड और iOS के लिए वॉट्सऐप बीटा पर अपने मल्टीडिवाइस फीचर को जारी करने के बाद आया है

ये अब कई सुधारों पर काम कर रहा है ताकि यूज़र्स बीटा के लेटेस्ट वर्जन में किसी दूसरे मोबाइल डिवाइस को लिंक कर सकें. दूसरा एक और फीचर सामने आया है ग्रुप कोलिंग को लेकर ये फीचर iOS और एंड्रॉयड के लिए आया है, जिसमें यूज़र्स को 32 तक पार्टिसिपेंट्स को वॉइस कॉल पर ऐड करने की अनुमति मिलती है

 एक फीचर ये भी सामने आया है की अब यूजर एक साथ दो नंबर पर WhatsApp इस्तेमाल कर पाएंगे , इससे पहले यूजर थर्ड पार्टी ऐप के जरिये 2 नम्बर में WhatsApp इस्तेमाल करते थे

लेकिन अब उसकी जरुरत नहीं पड़ेगी , सिंगल स्मार्टफोन पर मल्टी WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एप्लिकेशन और परमिशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। 

ऐसा करने के बाद आपको ऐप क्लोन का ऑप्शन दिखेगा। जिसपर आपको क्लिक करना है। आपके मोबाइल फोन में जितनी भी ऐप्लिकेशन होंगी, वो सब आपको ऐप क्लोन में नजर आएंगी। इनमें से आपको Whatsapp पर क्लिक करना होगा। 

तब आपको क्लोन ऐप का ऑप्शन नजर आएगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन को ऑन करेंगे, WhatsApp क्लोन बनकर तैयार हो जाएगा। इस क्लोन की मदद से आप एक ही मोबाइल पर दूसरे नंबर से व्हाट्सएप चला सकेंगे।

Leave a Comment