Viral Cloud Burst Statement has made KCR into big trouble

 नए ट्वीट और स्पस्टीकरण  के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा है कि भारत में बादल को फटने की वजह चीन है और इसके पीछे विदेशी ताकतों की साजिश है पहले भी उन्होंने  ले लद्दाख उत्तराखंड में यही किया था इसकी वजह से वहां भी बादल फटा था,

8 जुलाई 2022 को जम्मू कश्मीर में स्थित पवित्र स्थल अमरनाथ की गुफा के पास भी बादल फटा था जिसकी वजह से बाढ़ आई थी और   इस बाढ़ में 16लोगों की मौत और 40 अभी भी लापता है.  2008 के जुलाई अगस्त महीने में चीन की राजधानी बीजिंग में ओलंपिक चल रहा था 

वहां के मौसम विभाग ने मैच के 1 दिन पहले बारिश की आशंका की घोषणा की थी इससे बचने के लिए चीन ने 1 दिन पहले ही कृत्रिम बारिश करवा ली थी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के इस बयान से भारत में एक नई बहस छिड़ गई है सोशल मीडिया में लोग तेलंगाना के  मुख्यमंत्री का मजाक उड़ा रहे हैं 

वही दूसरे लोग इसे गंभीर मुद्दा मानकर इस पर चर्चा भी कर रहे हैंकुछ वेबसाइट्स के आधार पर बादल फटना यानी छोटे से इलाके में बहुत कम समय में बहुत जोरों शोरों से बारिश हो उसे बादल फटना कहते हैं 

मौसम विभाग के अनुसार जब बादल फटता है तो जो एरिया में बादल फटा है वह एरिया में कम से कम समय में 100 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है , भारी बारिश की वजह से तेलंगाना का गोदावरी इलाका इन दिनों बाढ़ से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, यानी केसीआर 17 जुलाई को बाढ़ प्रभावित भद्राचलम के दौरे पर गए थे।

 वहां उन्होंने गोदावरी इलाके में भारी बारिश और बाढ़ की वजह बादल फटने को बताते हुए कहा कि इसके पीछे विदेशी साजिश हो सकती है।

Leave a Comment