smriti irani send legal notice to congress leaders

 smriti irani send legal notice to congress leaders

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा: ndtv.in के मुताबिक़ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी द्वारा गोवा में बार चलाए जाने के आरोपों को लेकर कांग्रेस और उनके नेताओ को कानूनी नोटिस भेजी है

स्मृति ईरानी ने उनकी 18 साल की बेटी पर टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेता डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा और उनसे बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए कहा है.

कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा में बार होने का गंभीर आरोप लगाया था. स्मृति ईरानी ने शनिवार को भी इन आरोपो  जोरदार तरीके से खंडन करने के साथ गांधी परिवार पर हमला बोला था

इससे पहले कई बार स्मृति ईरानी अपनी बेटी पर लगाये गए आरोप को जूता बता चुकी है , स्मृति ईरानी ने कहा की उनकी बेटी 18 साल की है और वो कोलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और किसी बार का संचालन नहीं कर रही है

कांग्रेस ऐसे आरोप लगाकर उनकी बेटी का कैरेक्टर असैसिनेशन(चरित्र हिन् ) कर रही है. कांग्रेस ने शनिवार को स्मृति ईरानी  की बेटी पर  आरोप लगाया था कि  वो गोवा में गैरकानूनी बारचला रही हैं और इस बात को कोंग्रेस ने   पीएम मोदी से गुजारिश की कि वो केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को बर्खास्त करें.

Leave a Comment