Shubh Muhurat Today in Hindi

शुभ मुहूर्त हिंदुस्तान के समस्त शहरों, कस्बो और गाँवो में रहने वाले लोगो के लिए पञ्चाङ्ग, त्यौहार और व्रतों के दिन तथा अच्छा समय बतलाता है ताकि आप सही समय पर पूजा अर्चना और शुभ कार्य कर सको. एक तरह से यह टीका टीपणा भी कहलाता है.

Shubh Muhurat Today in Hindi 

अक्सर गाँव के पंडित और ज्ञानी पुरुष यह जानकारी सर्व साधारण को उपलब्ध कराता है लेकिन कुछ समय से यह बीड़ा भी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी वालो ने उठा लिया है और अब दिन भर में आप कभी भी शुभ मुहूर्त को अपने मोबाइल में एप्प और वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हो.

Shubh Muhurat kyo dekha jata hai?

 शहर गाँव कि औरते अक्सर शुभ मुहूर्त में ही कई काम शुरू करना पसंद करते हैं.  अक्सर सूर्योदय से पहले नाहा धोकर शुभ समय और मुहूर्त पर किया गया पूजा विधान बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है.  वही सूर्य पूजा और चन्द्र पूजन के अलावा दिन में यदा कदा ही शुभ कार्यो हेतु समय मिलता प्रतीत होता दिखाई देता है.

Drik panchange kaise dekhte hain ?

वही कइ लोग द्रिक पञ्चाङ्ग पर भी काफी भरोसा जताते हैं क्यों कि उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित की हुई कई जानकारी हमें उपयोगी लगी.  ऐसा प्रतीत होता है कि यह गणनायें द्रिक गणित पर निर्भर करती है और इसके पीछे  ग्रहों की स्थिति की सूक्ष्म गणीत शामिल है और नाना प्रकार की गणनाओं पर यह पंचांग ऐसे गणनाओ पर आधारित हैं, तो यकीनन इसकी लोकप्रियता वाजिब है। 

Shubh muhurat dekhte ne latest methods

यद्यपि सूर्य सिद्धान्त पर आधारित गणित से नव ग्रहों की ठीकठाक  स्थिति  ही बता पाती है और वास्तविक रूप से प्रमाणित नहीं होती मगर फिर भी जिस भाव से यह हमें मिलती है हिन्दू उसे सारगर्भित मान कर अपनी जीवन शैली में इसको आत्मसात कर लेता है. फिर भी हमें सूर्य सिद्धान्त पर तथ्यों पर आधारित गणित के फार्मूलो और सूत्रों में शोध हेतु एस विषय को और पढने और निरन्तर संशोधन की जरुरत है जो अब इस समय की जरूरत बन चूका है।

Abujh Muhurat Kya hote hain ?

इन मुहूर्त में आपको ज्यादा दिमाग खपाने की जरुरत नहीं होती है कई बार चोघडिया आपने आप में अच्छा समय बता देता है. उसी के अनुसार आप आपने शुभ कार्य की शुरुआत कर इसे मंगल रूप में शुरू कर सकते हैं.

Leave a Comment