sanjay raut arrested by ed shivsainik got angry and protested

 sanjay raut arrested by ed shivsainik got angry and protested

संजय राउत की गिरफ्तारी पर भड़के शिवसैनिक: संजय राऊत  की गिरफ्तारी पर शिवसेना के सैनिक भड़क गए हैं और जगहजगह विरोध प्रदर्शन कर रहे उद्धव ठाकरे भी उनके घर पहुंचे हैं |


शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर शिवसैनिकों ने बहुत जगह पर विरोध प्रदर्शन किया है, शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे संजय राउत के घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की 

शिवसेना संसद संजय राउत को ईडी के अधिकारी को लेकर पहुंचे कोर्ट कंपाउंड आने के बाद संजय राउत ने हाथ उठाकर जय महाराष्ट्र बोला| बाद में राउत को कोर्ट रूम ले जाया गया अंदर जाते वक्त जैसे राउत ने मीडिया को देखा राउत ने कहा हमें समाप्त करने की यह साजिश हो रही है, 

ईडी ने कल संजय राउत को मुंबई के सवाल में पूर्ण विकास में जुड़े धन शोधन के मामलों में हिरासत में लिया था बाद में देर रात तक गिरफ्तार कर लिया था, आज  इडी के दफ्तर के आगे और जेजे हॉस्पिटल और पर कोट पर पुलिस ने 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है 

इस प्रकार कोई भी प्रकार का आर्डर की समस्या ना हो सके और ईडी के दफ्तर के आगे 100 जवान भी तैनात किए गए हैं जबकि जेजे हॉस्पिटल के बाहर 50 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं| ईडी ने रविवार को सुबह में संजय राउत के घर छापा मारा था जो शाम के4:00 बजे तक चला था 

फिर ईडी ने देर रात को संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया रिपोर्ट के अनुसार उसके घर से बेहिसाब नकद बरामद हुई है और साथ में कई भी के हाथ लगे हैं पार्टी ने अपने नेता के गिरफ्तारी के लिए मुंबई और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन किया है|

Leave a Comment