Poco F4 5G Review Price and Specification Latest Updates on 02 August 2022

Poco F4 5G Review Price and Specification

पोको  ने हाल ही में अपना नया फोन को पोको F4 5G भारत में लॉन्च कर दिया हैइस फोन में स्नैप ड्रैगन 870 प्रोसेसर को यूज किया गया है 


इस फोन के साथ कंपनी 2 साल की वारंटी भी देखिए साहब की नया लांचइस फोन का डिजाइन फ्लैट और किनारे भी फ्लैट रहेंगे  फोन  7.7mm पतला हैकंपनी ने दावा किया है कि अब तक का सबसे पतला स्मार्ट फोन है 

इस फोन का वजन 195 ग्राम है इस फोन के फ्रंट और रियर दोनों में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोडक्शन है इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और बटन के साथ इंटीग्रेटेड मिलता है इस फोन में ip53 की भी रेटिंग मिली है 

इस फोन में 6.6 इंच की  फुल एचडी पर समर डिस्प्ले जिसका रिप्रेजेंट 120h hz है इस फोन की डिस्प्ले में डॉल्बी विजन और एचडी आर 10प्लस का भी सपोर्ट है  पोको एफ4 5जी में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है 

जिसे 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एडर्नो 650 जीपीयू मिलेगा। इस फोन में MIUI 13 मिलेगा जो कि एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। बेहतर गेमिंग के लिए इसमें 7 लेयर का ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम दिया गया है |

इस फ़ोन  के 3 वैरिएंट है , 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है।

Leave a Comment