Om Birla Made a huge statement on opposition has sparked a debate issue

सरकारी संसद के प्रसारण Rajya sabha TV के अनुसार आज दूसरे दिन भीदोनों सदनों की कार्यवाही को फिर से कल तक स्थगित कर दिया गया है, यह कार्यवाही पहले 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गई थी लेकिन फिर विपक्ष के सांसदों के द्वारा जीएसटी और महंगाई के मुद्दों पर खूब सारा हंगामा हुआ.

विपक्ष का लोकसभा में दूसरे दिन भी महंगाई, GST पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित होने के मद्दे नजर विपक्षी दलों द्वारा  ऐसा करने के बाद  यह कार्यवाही को कल तक स्थगित कर दिया गया है, आज मंगलवार 19 जुलाई को मॉनसून सत्र का दूसरा दिन था आज भी दोनों पक्षों में खूब बहस बाजी हुई विपक्षी सांसदों ने महंगाई और बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिसके चलते लोकसभा स्पीकर को यह कार्यवाही को कल तक स्थगित करना पड़ा 

विपक्षी दलों के कई सदस्यों ने महंगाई  और कुछ आवश्यक खाद्य पदार्थ पर GST लगाए जाने और रक्षा सेवाओं में अग्निपथ जेसी योजनाओं जैसे मुद्दों पर हंगामा किया, पहले दिन यानी सोमवार को भी इस मुद्दे पर बहस बाजी हुई थी जिसकी वजह से २ घंटे के भीतर ही यह कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया 

वहीं परिस्थिति आज फिर से दोहराई गई फिर से दोनों पक्षों ने खूब बहस बाजी की और ना चाहते हुए भी लोकसभा स्पीकर को यह कार्यवाही  को कल तक स्थगित करना पड़ा | विपक्ष के हंगामे पर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों को नसीहत दी 

ओम बिडला बोले और इंगित किया कि वह सदन के भीतर और बाहर दोहरा रवैया रख रहे है  जो की  नहीं चलेगा, ओम बिरला ने कहा कि यह सदन के लोग बाहर किसान और महंगाई की बात करते हैं लेकिन सदन में किसान और महंगाई पर बात नहीं करते और इस बर्ताव को लेकर ओम बिरला ने सदन के लोगों की खूब टीका की|

Leave a Comment