New Generation Maruti Suzuki Alto update on 02 August 2022

New Generation Maruti Suzuki Alto

मारुति सुजुकी की सबसे किफायती कार ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, यानी ऑल न्यू ऑल्टो2022 लॉन्च (Maruti Alto 2022 Launch) का इंतजार कर रहे बायर्स के लिए अच्छी खबर रही है.


अब खबर रही है कि नई मारुति ऑल्टो को आगामी 18 अगस्त को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है. बीते लंबे समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है और हाल ही में टीवीसी शूट के दौरान इसकी झलक भी दिखी थी

नई ऑल्टो2022 में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर, ज्यादा स्पेस और ऊंचाई के साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे.नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो2022 को मारुति सुजुकी के लाइटवेट HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है 

और आपको बता दें इसी प्लैटफॉर्म पर S-Presso, Wagon R और Celerio जैसी पॉपुलर हैचबैक आधारित हैं. ऑल्टो में इस साल लॉन्च सिलेरियो2022 वाले कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. लीक इमेज से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें बड़ी ग्रिल, नया हेडलैंप और बंपर, बेहतर टेललाइट्स के साथ ही खास रियर प्रोफाइल और नई रूफलाइन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

नई ऑल्टो 2022 में काफी सारे नए फीचर्स मिलेंगे और इसमें बिल्कुल नया डैशबोर्ड, बेहतर कंसोल, नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप समेत कई ऐसी खूबियां होंगी जो ऑल्टो के मौजूदा मॉडल में देखने को नहीं मिलती.

वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो नई ऑल्टो2022 में 796cc के 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो कि क्रमश: 47 bhp की पावर और 69 Nm टॉर्क के साथ ही 67 bhp की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

नई ऑल्टो में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे और इतना ही नहीं नई ऑल्टो का सीएनजी मॉडल बेहतर माइलेज वाला होगा.

Leave a Comment