neeraj chopra jewlin throw meddle

 neeraj chopra jewlin throw meddle

internet स्पोर्ट्स न्यूज़ की अपडेट के अनुसार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने बड़ा कमाल कर दिया. वह वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं

नीरज की शुरुआत बहुत ही खराब हुई थी, लेकिन बाद के उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार करके मेडल को हासिल कर लिया, नीरज का पहला थ्रो फाउल हुआ था , पहली कोशिश में फ़ैल हुए, दुसरे राउंड में नीरज में82.39 मीटर तक दूर भाला फेंका ,

अपने प्रदर्शन को तीसरे राउंड में सुधारते हुए नीरज ने 86.37 मीटर दूर भाला फेंका,  अपने चौथे प्रयास में नीरज ने88.13 मीटर का थ्रो किया जिसके वजह से उन्हें रजत पदक की दौड़ में शामिल करा दिया. नीरज चोपड़ा का पांचवां और छठा थ्रो  फाउल हो गया. मुकाबले में उनके कुल तीन थ्रो फाउल हो गए.

भारत ने भारत ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 18 साल पहले कांस्य पदक जीता था. साल2003 में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में भारत को कांस्य पदक दिलाया था,1983 से भारत इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है.

नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए क्वालिफायर इवेंट में पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. अब वह इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

Leave a Comment