Maharashtra Dengue Updates today

 Maharashtra Dengue Updates today

 महा अघाड़ी सरकार के जाने और मंत्रिमंडल का घठन नहीं होने  के बीच मिल रही खबरों  अनुसार मुंबई के बाद अब पुणे में डेंगू के मामलों ने  टेंशन बढा दी है , महाराष्ट्र में आजकल डेंगू और स्वाइन फ्लू के मामले खूब तेजी से बढ़ रहे हैं

भले ही वहां पर कोरोना के मामले कम हो गए हो लेकिन डेंगू और स्वाइन फ्लू के  मामले बढ़ते हुए देख कर सरकार चिंता में आ गई हैहर साल राज्य में बरसात के साथ डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को बढ़ावा मिलता है 
महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां पर कोल्हापुर जिले में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं पुणे में सबसे अधिक डेंगू के मामले दर्ज हुए हैं पुणे  के क्षेत्रीय कार्यालय से 58  फ़ीसदी मामले दर्ज हुए हैं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी आई है 
शहर के 16 क्षेत्रीय कार्यालय में पिछले 26 दिनों में 52 डेंगू के मामले दर्ज हुए हैं पुणे में 1 जनवरी से लेकर 25 जुलाई तक 7 महीने के अंदर कुल 195 मामले आए हैं वहीं कोल्हापुर में स्वाइन फ्लू में बहुत तेजी से हो रहा है 
पिछले एक हफ्ते में मुंबई में मलेरिया के मामले के 17 मामले और स्वाइन फ्लू के 51 मामले सामने आए हैं दूषित पानी के कारण टाइफाइड  पीलिया जैसे रोग हो रहे हैं
 मुंबई महानगरपालिका के लोगों से अपील है कि वह इस बात का ध्यान दें कि घर और दफ्तर में पानी जमा ना हो|

Leave a Comment