Hindu Calendar 2022 with Tithi in Hindi pdf Download in Hindi

Hindu Calendar 2022 with Tithi in Hindi pdf Download in Hindi

हिन्दू रीति रिवाज की सबसे सही बात यह है कि सभी लोग मुहूर्त चोघडियो से भली भांति से ताल्लुक रखते हैं और समय समय पर इन्हें चेक करके ही अपने काम काज शुरू करते हैं. सही तरीके से चुना गया शुभ समय ही सर्वश्रेष्ठ होता है. अशुभ समय या कुबेला में कार्य शुरू हो तो उसमे रूकावटे आती देखि जा सकती है.
हिन्दू केलिन्डर के साथ आपको शुभ कार्यो को सही समय पर शुरू करने के कुछ और तरीको पर गौर करना चाहिए जैसे की द्रिक पंचांग Drik Panchang दैनिक पंचांग  Dainik Panchang और शुभ मुहूर्त shubh muhurat today. आप को आज इस बारे में एक अच्छा डॉक्यूमेंट हम लोग देने जा रहे हैं.
इन्हें देख कर यदि कोई शुभ और महत्वपूर्ण कार्य सही समय पर विधिवत शुरू किया जाए तो ऐसा मानना है की देवगण की देखरेख में कार्य में कोई विघ्न या बाधा नहीं आती. आपकी इसी दुविधा को ख़तम करने के लिए आज is आर्टिकल में हम बिना कोई कोर कसर के आपको हिन्दू केलेन्डर 2022 पीडीऍफ़ डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध करवा रहे हैं.

Hindu Calendar 2022 के मुख्य अवयव

हिन्दू केलिन्डर में हिन्दू माह और पक्ष महत्वपूर्ण माने जाते हैं. जैसे कि आपने सुना होगा शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष इन्हें अमावास और पूर्णिमा की रातो से जुडा मान सकते हैं. और दोनों ही एक दुसरे के पूरक होते हैं. साथ ही हिन्दू महीने के नाम आप लोग यहाँ से देखें 

प्रत्येक हिन्दू वर्ष की शुरूआत चैत्र मास से होती है. जिसके बाद क्रमश बैसाखी, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ  मास आते हैं और वर्ष का अंत  फाल्गुन मास  से होता है. अंग्रेजी कैलेंडर के ही समान हिन्दू कैलेंडर भी १२ महीनो का होता है.








Leave a Comment