Best smart watch under 2000 rupees Today in Amazon Sale 2022

Best smart watch under 2000 rupees Today in Amazon Sale 2022

 स्‍टाइलिश लुक के लिए आज के समय में स्मार्टवॉच काफी ट्रेंड में चल रही है। ये हमें टाइम बताने के साथ अपनी लाइफ स्टाइल को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करती हैं। कुछ2000  रुपये  तक  की चुनिन्दा और बेस्ट  स्मार्टवोच कि लिस्ट निचे दिए मुताबिक है ,


 पहली  आती है Fire-boltt ninja 2 SpO2 यह फुल टच स्‍मार्टवॉच है। जिसमें 30 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। इस वॉच को स्‍मार्ट फोन या टैबलेट से कनेक्‍ट कर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसमें 1.3 इंच का एचडी डिस्प्ले मौजूद है। वहीं इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240x240 पिक्‍सेल एचडी क्‍लेरिटी के साथ दिया गया है। इसकी बैटरी 7 दिन तक का रन टाइम दे सकती है। साथ ही यह आपकी फिटनेस का भी पूरा ध्‍यान रख सकती है। इसकी कीमत है 1899 rs है |

दूसरी आती है boat Wave lite यह अल्‍ट्रा स्‍लिम डिजाइन और लाइटवेट स्‍मार्टवॉच है। जिसकी बॉडी स्‍लीक मेटल से बनी है। इसमें 140 से भी ज्‍यादा वॉच फेस दिए गए हैं। इस एक्‍टिव ब्‍लैक कलर की स्‍मार्ट वॉच में हार्ट रेट, SpO2 लेवल मॉनिटर, एक्‍टिविटी ट्रैकर और मल्‍टीपल स्‍पोर्ट्स मोड जैसे कई लेटेस्‍ट फीचर्स दिए गए हैं। 1.69 इंच की इस वॉच में 1 साल की वारंटी के साथ मिल रही है।  इसकी कीमत है 1999 rs है |

तीसरी आती है Noise colorfile pulse grand यह 1.69 इंच की एचडी डिस्‍प्‍ले वाली स्मार्टवोच है। इस स्‍मार्ट वॉच में कई आकर्षक नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 60 स्‍पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर करती है, साथ ही इसमें स्लीप, स्ट्रेस और मैन्सट्यूरेशन को भी ट्रैक कर सकती है। इसे 15 मिनट चार्ज करने के बाद 25 घंटे तक लगातार इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत है 1999 rs है |

 

Leave a Comment