5G Spectrum Auction check the names of bidding companies

 5G Spectrum Auction check the names of bidding companies

5G Spectrum Auction: आज से शुरू हो गई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी, अंबानी और अडानी एयरटेल और वोडाफोन: sarkari spectrum bidding for 5g updates के अनुसार आज से 5जी स्पेक्ट्रम की ऑनलाइन नीलामी शुरू हो गई है

पहले राउंड की नीलामी पूरी हो चुकी है और अब दूसरा राउंड जारी है. टेलीकॉम कंपनियां अग्रेसिव होकर बोली में शामिल नहीं हो रही हैं. माना जा रहा है कि ज्यादातर बोली मिड बैंड और हाई बैंड स्पेक्ट्रम के लिए लगाई जाएगी

आज की नीलामी में 600MHz, 700MHz, 800MHz, 900MHz, 1800MHz, 2100MHz, 2300MHz, 2500MHz, 3300MHz, औप 26000 MHz बैंड्स की नीलाम की जा रही है. कुल मिलाकर72000 मेगाहर्ट्ज एयरवेब्स के लिए नीलामी हो रही है

इसके लिए रिजर्व प्राइस का अनुमान 4.3 लाख करोड़ रुपए के करीब है.इस नीलामी की प्रक्रिया में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, अडाणी ग्रुप और वोडाफोन आइडिया शामिल हुई है. दूरसंचार विभाग को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से70000 करोड़ रुपए से लेकर 1,00,000 करोड़ रुपए तक का राजस्व मिलने की उम्मीद है

उद्योग जगत को उम्मीद है कि स्पेक्ट्रम की बिक्री आरक्षित मूल्य के आसपास ही होगी. देश में 5जी सेवाएं शुरू होने से अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवाएं देने का रास्ता साफ हो पाएगा. मौजूदा 4जी सेवाओं की तुलना में 5जी सेवा करीब 10 गुना तेज होगी.

नीलामी के दौरान रिलायंस जियो की तरफ से ज्यादा खर्च किए जाने की उम्मीद है. एयरटेल के भी इस होड़ में आगे रहने जबकि वोडाफोन आइडिया और अडाणी एंटरप्राइजेज की तरफ से सीमित भागीदारी किए जाने की उम्मीद है

रिलायंस जियो ने नीलामी के लिए 14,000 करोड़ रुपए की राशि विभाग के पास जमा कराई है जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपए की राशि जमा की है.

Leave a Comment